Solan: सड़क धंसने से मल्लाह से जोहड जी मार्ग बंद, लोग परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:35 PM (IST)

परवाणू, (विकास) : क्षेत्र की नारायणी पंचायत के अंतर्गत आने वाले मल्लाह से जोहड़ जी मार्ग पर बड़ोग के पास सड़क धंस जाने से मार्ग बन्द हो गया है। जानकारी के अनुसार इसी जगह पर 2023 में बरसात में सड़क किनारे नुक्सान हुआ था, जिस पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के नीचे डंगा लगाने का काम शुरू किया था और रविवार को पहाड़ से मिट्टी खिसकने से सड़क अपने आप गिर गई। सड़क गिरने से कुछ ही देर पहले परवाणू से जोहड़ जी जाने वाली बस भी निकली थी और रविवार के चलते सड़क किनारे मजदूर भी काम नहीं कर रहे थे, वरना सड़क धंसने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
परवाणू बस अड्डा प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि सड़क टूटने के चलते परवाणू से जोहड़ जी जाने वाली बस को बड़ोग तक ही भेजा जा रहा है। नारायणी पंचायत के प्रधान सिरी राम ने बताया कि यहां के अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं और बड़ी गाड़ियों के न आने से नकदी फसलें मंडी तक नहीं पहुंच पाएंगी, जिससे गांववासियों को आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि यहां अस्थायी तौर पर मार्ग बना कर जल्द से जल्द लोगों की समस्या हल की जाए। परवाणू लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि सड़क किनारे डंगे लगाने का कार्य चल रहा था परंतु रविवार शाम को ऊपर से मिट्टी गिरने से सड़क टूट जाने से मार्ग बंद हो गया है।