Solan: हैरोइन के साथ जुब्बल के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_11_535571529arrested4.jpg)
सोलन (अमित): नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 2 युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपुर की तरफ से आ रही सब्जी से लदी पिकअप को नाकाबंदी करके आंजी के पास रोका। पिकअप में विजय निवासी जुब्बल तथा चन्द्र किशोर निवासी जुब्बल जिला शिमला बैठे थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4.47 ग्राम हैरोइन बरामद की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वारदात में संलिप्त पिकअप को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।