Solan: 5 दिसम्बर को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 04:39 PM (IST)
सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 05 दिसम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन ने दी। उन्होंने कहा कि 05 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक सेंटर प्राईम मॉल (हवेली), शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एस.आई.एल.बी., जौणाजी मार्ग, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, मोहन कालोनी, शिल्ली मार्ग, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल मार्ग, चौक बाजार, गंज बाजार, बाण मोहल्ला, मधुबन कॉलोनी, कोटलानाला, ऑफिसर्ज कॉलोनी, साहनी कॉम्पलेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम, डांग कॉम्पलेक्स, सर्कुलर मार्ग, रेनोल्ट शो रूम, जवाहर पार्क, हरि मंदिर, धोबी घाट, पुराना उपायुक्त कार्यालय, एथेना पब्लिक स्कूल, कारगिल कॉलोनी तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा मौसम खराब होने के दृष्टिगत उपरोक्त तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस अवधि में प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।