Solan: 520 नशीली गोलियाें के साथ 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:31 PM (IST)

सोलन (अमित): पुलिस ने नशीली दवा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने शहर के ठोडो मैदान के नजदीक एक व्यक्ति मुकेश कुमार उर्फ तोई निवासी गांधी मोहल्ला वार्ड नंबर-6 सोलन को एक सूटकेस उठाकर जाते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने सूटकेस को चैक किया तो उसमें 520 गोलियां नशीली दवाइयों की बरामद हुईं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध 4 मामले पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी से संबंधित दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उक्त आरोपी के खिलाफ नशीली दवाइयों से संबंधित कई मामले पंजीकृत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News