डंगा गिरने से मजदूर गंभीर घायल, आई.जी.एम.सी. रैफर

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 06:02 PM (IST)

सोलन (चिन्मय): सोलन के कंडाघाट में एक युवक डंगे के नीचे दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया जहां से युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन के कार्य के चलते कंडाघाट पैट्रोलपंप के समीप एक डंगे को गिराने का कार्य चल रहा था जिसमें 20 वर्षीय कपिल भी मजदूरी का कार्य कर रहा था तभी अचानक डंगा बैठ गया और उसकी चपेट में आने से कपिल बुरी तरह से घायल हो गया। कपिल के चहरे, बाजुओं व टांगों में गम्भीर चोटें आई हैं।
PunjabKesari
पुलिस हादसे की जांच में जुटी है
अधिक जानकारी देते हुए डी.एस.पी. अमित ठाकुर ने बताया कि फोरलेन कार्य के चलते एक मजदूर जोकि शिलाई का रहने वाला है डंगा गिरने की वजह से घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर है और हादसे की जांच में जुटी है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरहवाही पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News