अब 21 को होगी अम्बुजा प्रबंधन व ट्रक आप्रेटर्ज सोसायटियों की बैठक

Monday, Dec 19, 2022 - 10:38 PM (IST)

सोलन (पाल): अम्बुजा सीमैंट उद्योग को बंद करने से उपजे विवाद के समाधान के लिए डी.सी. सोलन की अध्यक्षता में बुधवार को अम्बुजा प्रबंधन व ट्रक आप्रेटर्ज सोसायटियों के पदाधिकारियों की एक बार फिर बैठक होगी। हालांकि पहले मंगलवार को बैठक होने की बात कही गई थी लेकिन प्रशासन ने 21 दिसम्बर को यह बैठक रखी है। यदि इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो अम्बुजा सीमैंट उद्योग में कार्यरत 8 ट्रक आप्रेटर्ज सोसायटियों की वीरवार को संयुक्त बैठक बुलाने की योजना है, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। सोसायटियों के पदाधिकारियों की मानें तो अब उन पर ट्रक ऑप्रेटरों का दबाव बढऩा शुरू हो गया है। जिस तरह से ए.सी.सी. बरमाणा सीमैंट कंपनी में ट्रक आप्रेटरों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हंै, उसी तरह ट्रक आप्रेटर अब दाड़लाघाट में भी आंदोलन करने की योजना बनाने लग गए हैं। यही वजह है कि डी.सी. कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर ट्रक आप्रेटरों की नजरें टिकी हुई हंै। 

सूत्रों की मानें तो बैठक में सरकारी सीमैंट रेट यानी 9.06 रुपए प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर का भी प्रस्ताव आ सकता है लेकिन लगता नहीं ट्रक ऑप्रेटर इस रेट पर माल ढुलाई करने को तैयार हांगे क्योंकि वे 1 अप्रैल, 2019 से देय हाइक को भी अड़े हुए हैं। हालांकि ऑप्रेटरों ने 16 दिसम्बर की  बैठक में कंपनी को हाइक के मसले पर चर्चा करने के लिए 31 मार्च, 2023 का समय दिया और वर्तमान रेट पर ही माल ढुलाई की हामी भरी। अब देखना है कि 21 दिसम्बर को डी.सी. की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में क्या रणनीति बनती है।

अब आंदोलन किया जाएगा : बालक राम शर्मा
अम्बुजा सीमैंट कंपनी में कार्यरत ए.डी.के.एम. (अम्बुजा दाड़ला कशलोग मांगू) ट्रक ऑप्रेटर्ज सोसायटियों के अध्यक्ष बालक राम शर्मा ने स्पष्ट कहा कि यदि 21 दिसम्बर की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो अब आंदोलन शुरू होगा। सभी 8 ट्रक ऑप्रेटर्ज सोसायटियों की वीरवार को संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। हालांकि आंदोलन शांति पूर्ण होगा। उद्योग कंपनी ने बंद किया है लेकिन दबाव के आगे अब ऑप्रेटर्ज नहीं झुकेंगे।

उद्योग में बाहर की गाडिय़ां नहीं चलने देंंगे : रामकृष्ण शर्मा
बाघल लैंड लूजर्स ट्रक ऑप्रेटर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि माल ढुलाई वर्तमान रेट पर ही होगी। यदि कंपनी यह सोच रही है कि बाहर के ट्रकों से माल ढुलाई होगी तो ऐसा ऑप्रेटर होने नहीं देंगे। ट्रक ऑप्रेटर शांति से 21 दिसम्बर को होने वाली बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। यदि नतीजा नहीं निकला तो ट्रक ऑप्रेटर ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को लामबंद कर आंदोलन का भी रास्ता अपनाना पड़ेगा तो भी वे पीछे नहीं हटेंगे।

ट्रक ऑप्रेटरों का है भारी दबाव : जयदेव कौंडल
अम्बुजा सीमैंट उद्योग में कार्यरत ए.डी.टी.ओ. (सोलन जिला ट्रक ऑप्रेटर) सहकारी सभा के प्रधान जयदेव कौंडल का कहना है कि ट्रक ऑप्रेटरों का अब भारी दबाव है। हालांकि अभी शांति बनी हुई है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन के साथ 21 दिसम्बर को होने वाली बैठक में कोई नतीजा निकलेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संयुक्त बैठक में अगली रणनीति बनाई जाएगी।

Content Writer

Kuldeep