Solan: बस स्टैंड के पास भिड़ गईं 2 महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_52_455327405solanlogo.jpg)
हिमाचल डेस्क। सोलन के पुराने बस स्टैंड के पास हाल ही में दो महिलाओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि यह झड़प में बदल गई। यह घटना इलाके में अचानक हुई और देखते ही देखते स्थानीय लोग जुट गए। दोनों महिलाओं के बीच का विवाद इतना गंभीर हो गया कि वे एक-दूसरे से शारीरिक रूप से भिड़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोगों में काफी हलचल मच गई। महिलाओं में पहले बहस हुई फिर कुछ ही समय में यह बहस हाथापाई में बदल गई।
स्थानीय लोगों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़े में शामिल महिलाओं को शांति के साथ अलग किया। पुलिस ने बताया कि इस झगड़े में किसी भी प्रकार के तेज हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि यह सिर्फ एक आपसी भिड़ंत थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि इसके कारणों का पता चल सके और इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झगड़े में शामिल महिलाएं राजस्थान की निवासी हैं, और उन्हें शिमला भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के बयान भी दर्ज किए हैं, ताकि इस झगड़े के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।