Solan: बद्दी से बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपी पकड़े
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:29 AM (IST)
बद्दी, (ठाकुर): जिला पुलिस बद्दी के वैब सैल द्वारा बाइक चोरी के आरोप में 2 युवकों को पकड़ा है। आरोपियों से बाइक भी बरामद की है। पुलिस थाना बद्दी में प्रशांत पुत्र राम सिंह निवासी फेस-3 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बद्दी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बाइक 15 नवम्बर को फेस-3 से चोरी हो गई थी। इस पर बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार (19) पुत्र सुनील कुमार तहसील बद्दी और शिवम चौधरी पुत्र राजेश कुमार तहसील थुरल जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।