पोर्न साइट्स के खिलाफ एकजुट हुए सामाजिक संगठन, चलाया हस्ताक्षर अभियान (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 03:07 PM (IST)

शिलाई: ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एन्वायरमैंट के बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राइट एन.जी.ओ., आर.टी.आई. लोकसेवा, नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहयोग से पांवटा साहिब गुरुद्वारे के नजदीक पोर्न साइट्स एवं नैट पर आसानी से उपलब्ध पोर्न मूवीज व साहित्य पर तत्काल प्रतिबन्ध की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिला और जनता ने इस मांग का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
5 मीटर के बैनर पर करवाए हस्ताक्षर
ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एन्वायरमैंट (ओहरे) के अध्यक्ष भास्कर चुग ने बताया कि बुधवार को 5 मीटर के बैनर पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। भविष्य में विभिन्न शहरों वग्रामीण इलाकों में विभिन्न संस्थाओं व आम जनता के सहयोग से इसी प्रकार से हस्ताक्षर अभियान चलाकर अंतिम अभियान दिल्ली में चलाया जाएगा, जिसके तहत कम से कम 500 मीटर के बैनर हस्ताक्षरित कराकर प्रधानमंत्री को सौंपकर पोर्न साइट्स पर पोर्न मूवीज व अश्लील साहित्य पर तत्काल पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग की जाएगी।
रेप की घटनाएं रोकने के लिए उठाए जाएं निर्णायक कदम
राइट एन.जी.ओ. के पांवटा यूनिट अध्यक्ष महबूब अली एवं अनुराग गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि अब समय आ गया है कि रेप की घटनाएं रोकने के लिए निर्णायक रूप से कुछ कदम उठाए जाएं। ओहरे संगठन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत एवं महासचिव अजय शाह ने कहा कि सभ्य समाज में पोर्नोग्राफी का कोई स्थान नहीं होना चाहिए और इस बुराई को खत्म करने के लिए हम हर स्तर की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं।
देश में बलात्कार व सामूहिक बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ीं
इस मौके पर एक ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूरे देश में बलात्कार व सामूहिक बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ीं हैं, जिस कारण हम सबको अपनी बच्चियों को घर से बाहर कहीं भी भेजते हुए अंतर्मन में एक भय सा बना रहता है। कुछ घटनाएं हाल ही में ऐसी भी सामने आई हैं, जिनमें 9, 10 व 11 तक के छोटे बच्चे रेप की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कई प्रकरणों में बेटे ने मां से, भाई ने बहन से रेप किया है। इस प्रकार की घटनाएं मानवता के लिए बहुत बड़ा कलंक हैं।
इंटरनैट पर आसानी से उपलब्ध होता है पोर्न मूवीज व अश्लील साहित्य
ऑर्गेनाईजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एन्वायरमैंट एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह तथ्य सामने आया कि इस प्रकार की घटनाओं में तेजी से वृद्धि का मूल रूप पोर्न साइट्स पर पोर्न मूवीज व अश्लील साहित्य का सस्ते इंटरनैट पर आसानी से उपलब्ध होना व बच्चों व युवकों द्वारा उनको देखा व पढ़ा जाना है। यदि बलात्कार की घटनाओं पर लगाम लगानी है तो पोर्न साइट्स पर प्रतिबन्ध लगाया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए ऑर्गेनाईजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एन्वायरमैंट के लैटरहैड पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
देहरादून गांधी पार्क से शुरू हुआ अभियान
अभियान की शुरूआत ऑर्गेनाईजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एन्वायरमैंट, आर.टी.आई. लोकसेवा एवं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति व कई अन्य संस्थाओं के सहयोग देहरादून गांधी पार्क 22 जुलाई, 2018 से की गई है। हस्ताक्षर अभियान में भास्कर चुग, अमर सिंह कश्यप, अनुराग गुप्ता, महबूब अली, सुरेन्द्र सिंह रावत, अजय शाह, नरेंद्र सैनी, गुरविंद्र कुमार, हरीश जट व राजेश कुमार सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।