सांसद अनुराग ठाकुर की मेहनत लाई रंग, मैहतपुर-अम्ब नैशनल हाईवे पर खर्च होंगे इतने करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 03:19 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नैशनल हाईवे एक्सटैंशन-503 पंजाब बॉर्डर मैहतपुर से अम्ब तक सड़क की 41 करोड़ रुपए से टारिंग की जाएगी। इस सड़क को पहले अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट के तहत निर्मित किया गया था। चीन की कंपनी ने सड़क निर्माण किया था। सड़क निर्माण के बाद इस पर अभी तक नई टारिंग नहीं हुई है। हालांकि सड़क की स्थिति बेहतर है लेकिन इसे अब और भी चकाचक किया जाएगा। करीब 42 किलोमीटर लम्बी सड़क पर न केवल टारिंग की जाएगी बल्कि इसे और भी मजबूत बनाया जाएगा। एन.एच. के स्टैंडर्ड के अनुसार ही नई टारिंग की जाएगी। इस सड़क को और बेहतर बनाने के लिए नैशनल हाईवे अथॉरिटी टैंडर प्रक्रिया शुरू करेगी। इसी सप्ताह टैंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए औपचारिकताएं की जाएंगी। एन.एच. अथॉरिटी ने मामले की पुष्टि की है। नैशनल हाईवे अथॉरिटी के एस.डी.ओ. रविंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क की टारिंग के लिए टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने भेजा स्वीकृति पत्र

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने माना कि मैहतपुर से अम्ब तक नैशनल हाईवे एक्सटैंशन-503 की टारिंग सहित इसे और भी मजबूत व बेहतर बनाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने 41 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में स्वीकृति पत्र भेज दिया है। सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मामले को उठाया था। जिला ऊना की यह नैशनल हाईवे एक्सटैंशन-503 महत्वपूर्ण सड़क है जो पंजाब बॉर्डर से जुड़ती है। चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है तथा यहीं से तलवाड़ा के लिए भी मुख्य सड़क है। मुबारिकपुर से तलवाड़ा तक की सड़क का भी पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News