तो ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विप्लव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 12:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल कांग्रेस अनुशासन को लेकर सख्त हो गई है। सोमवार को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें शिकायतों पर गहन मंथन किया गया। अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है। विप्लव ठाकुर ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को जिलाबार जिम्मेदारी सौंप दी गई है जो इन जिलों से संबंधित पार्टी की किसी भी शिकायत का पूरा अध्ययन कर अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें देंगे। उसके बाद किसी भी शिकायत पर पूरे गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा नेता हो, या छोटे से छोटा, नियम सबके लिए बराबर है। विप्लव ने बताया कि वह स्वयं कांगड़ा व शिमला जिलों से सम्बंधित कांग्रेस पार्टी की शिकायतों को देखेगी, जबकि विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सोलन, सिरमौर, केवल सिंह पठानियां सचिव सदस्य के साथ-साथ मंडी व हमीरपुर, चेतराम ठाकुर किन्नौर, लाहौल स्पिति व कुल्लू, संजय अवस्थी ऊना, चम्बा व बिलासपुर का कार्य को देखेंगे। विप्लव ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नेताओं, पदाधिकारी, अग्रणी संगठन और कांग्रेस पार्टी के सभी विभागों से कहा गया है कि उन्हें अपने किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबंधित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को देनी होगी। इसके अतिरिक्त कोई भी नेता, पदाधिकारी, अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी अपने किसी नेता के खिलाफ मीडिया या सोशल मीडिया में जाता है तो यह भी अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा और उसके खिलाफ पार्टी नियमों के तहत कार्रवाई होगी। विप्लव ठाकुर ने कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर मीडिया व सोशल मीडिया में जाने की इजाजत नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News