बर्फबारी ने रोका रास्ता, सचिवालय से ओकओवर तक ऐसे पहुंचे CM जयराम

Tuesday, Jan 22, 2019 - 06:16 PM (IST)

शिमला/कंगड़ा: मंगलवार को राजधानी शिमला पूरी तरह से बर्फ में लिपटी हुई नजर आई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सचिवालय से अपने सरकारी आवास ओकओवर तक पैदल ही गए। इस दौरान उनके साथ डी.सी. शिमला अमित कश्यप भी थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बर्फबारी के बाद पैदा हुई स्थिति का मुआयना किया तथा बताया कि जहां-जहां सड़के बंद हैं, उन्हें खोलने के लिए विभाग को आदेश दिए गए हैं ताकि आमजन को दिक्कत न हो। उन्होंने बर्फबारी को बागवानों और पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात बताया है।

मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए जसवां परागपुर, रद्द हुअा दाैरा

लगातार हो रही भारी बारिश व खराब मौसम ने विधानसभा जसवां परागपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रास्ता रोक दिया व जसवां परागपुर में होने वाला उनका दौरा रद्द हो गया है। भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता बड़ी तादात में संसारपुर टैरेस व कोटला बेहड स्कूल में समय पर पहुंच गए परंतु भारी बारिश के चलते 10 बजे का संसारपुर टैरेस माॅडल आई.टी.आई. का शिलान्यास एक बजे तक नहीं हो पाया व बाद में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर ने माॅडल आई.टी.आई. संसारपुर टैरेस के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि कोटला बेहड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो क्राॅन्फ्रेंस के जरिये जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Vijay