यहां के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी बर्फबारी, मुश्किल हुआ जीना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 02:15 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर में बर्फबारी लोगों के लिए आफत बनी हुई है। जिला के ऊपरी इलाकों में यातायात व्यवस्था जहां पूरी तरह से ठप है। वहीं बिजली आपूर्ति भी पिछले 2 दिनों से बंद है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।
PunjabKesari

भारी बर्फबारी के बीच लोग सफर करने को मजबूर हैं। इस पैदल सफर में उनकी जान जाने का भी डर है। क्योंकि रास्तों पर बर्फ में पैर फिसल रहा है। हालांकि बर्फबारी को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगा दी है। मगर भारी बर्फबारी को हटाने में अभी लंबा वक्त लगेगा।
PunjabKesari

विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा। निर्माण के लिए बर्फ हटाना भी एक बड़ी चुनौती है। मौसम विभाग ने आगामी 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। ऐसे में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो सकता है जो एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News