लाहौल-स्पीति के सभी दर्रों पर हिमपात का दौर जारी, शुरू होने से पहले ही बंद हुआ मनाली-काजा मार्ग
punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 05:58 PM (IST)
मनाली (सोनू): मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग में हिमपात के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पहले ही बंद हो गई है। वीरवार को हालांकि 2 दर्जन से अधिक फोर बाई फोर वाहन आर-पार हुए लेकिन शिंकुला दर्रे में हिमपात को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। प्रशासन की मानें तो इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। इस मार्ग पर 6 महीने बाद फोर बाई फोर वाहन दौड़े हैं। गौर रहे कि हिमपात के चलते दिसम्बर महीने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बन्द थी। बीआरओ द्वारा सड़क बहाल करने से स्पीति वासियों को राहत मिली है। बारालाचा व शिंकुला दर्रे में भी हिमपात को देखते हुए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि लाहौल-स्पीति के सभी दर्रों पर हिमपात हो रहा है। ऐसे हालात में कोई भी व्यक्ति दर्रों को आर-पार न करे। मौसम को देखते हुए सभी दर्रों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here