Kullu: लाहौल से स्पीति को जोड़ने वाला कुंजुम पास पर्यटकों के लिए बंद : डीसी
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 06:53 PM (IST)
केलांग (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति जिला में घाटियों के ऊपरी इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने से सड़कों पर बर्फ जमने के कारण आपदा की घटनाओं को रोकने और यात्रियों के फंस जाने की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने 19 नवम्बर से लाहौल से स्पीति को जोड़ने वाला कोकसर-लोसर मार्ग (एन.एच.-505), दारचा-सरचू (एन.एच.-03) और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर यातायात की आवाजाही को लेकर अधिसूचना जारी की है।
इसके अनुसार मंगलवार से कोकसर सेे लोसर (एन.एच.-505 पर) पर अब केवल सुरक्षा और आपातकालीन वाहनों और बर्फ की जंजीरों के साथ केवल स्थानीय फोर-बाई-फोर वाहनों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। पर्यटक वाहनों को इस मार्ग पर अनुमति नहीं होगी। दारचा-सरचू (एन.एच.-03) और दारचा-शिंकुला सड़क पर केवल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक (दोनों तरफ से) से सभी वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी। पुलिस चैक पोस्ट यातायात व्यवस्था को उसी हिसाब से संभालेंगे।
डीसी ने बताया कि बारिश और बर्फबारी की स्थिति में वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये मार्ग कुछ दिनों में पूरी तरह बंद हो सकते हैं। इसलिए इन सड़कों पर किसी ने आवाजाही करनी है तो वह अपनी यात्रा की पहले से योजना बना लें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में वाहनों को इन मार्गों के बीच में अनावश्यक रूप से रुकने की अनुमति नहीं होगी। सुबह और शाम इन मार्गों पर कई स्थानों पर काली बर्फ जमी हुई पाई गई है।
इसलिए यात्रियों को यात्रा के दौरान गाड़ियों में फावड़े व बर्फ हटाने वाली चेन जैसे आवश्यक उपकरण रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने होटल और होमस्टे मालिकों से मेहमानों को भी इस बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति के इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री-1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।