सिरमौर में लगातार भारी बर्फबारी लोगों के लिए बनी आफत, जनजीवन अस्त व्यस्त(Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 11:57 AM (IST)

सिरमौर(सतीश): सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि देर रात भारी मात्रा में ताजा हिमपात होने के कारण लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के हरिपुरधार-नोहधार इलाके में 1 फीट के करीब हिमपात दर्ज हुआ है। बर्फबारी के कारण यातायात एक बार फिर पूरी तरह से ठप हो गया है आलम यह है कि कई छोटे बड़े वाहन ग्रामीण इलाकों में फंस गए हैं।
PunjabKesari

लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में पिछले करीब 48 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है और करीब 5 दर्जन पंचायतें अंधेरे में जीने को मजबूर है।
PunjabKesari
बर्फबारी के बाद लोक निर्माण विभाग भी अलर्ट हो गया है। PWD के सीनियर अस्सिस्टेंट भोपाल सिंह ने बताया कि 2 दिन के भीतर बंद पड़े मार्गो को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की क्षेत्र ने इस बार भारी हिमपात हुआ है और विभाग अलर्ट है।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News