आसमान से गिरे बर्फ के फाहे, सफेद चादर में लिपटी पहाड़ों की रानी शिमला (Pics)

Sunday, Dec 15, 2019 - 07:40 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी शिमला में सुबह से मौसम साफ बना हुआ था लेकिन अचानक दोपहर बाद 2 बजे मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी शुरू हो गई, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में पूरा रिज मैदान सफेद चादर में लिपट गया।

वहीं शिमला घूमने आए पर्यटकों का रिज मैदान पर जमावड़ा लग गया। पर्यटक इस दौरान बर्फ में अठखेलियां करते नजर आए।

हालांकि मौसम विभाग की तरफ से बर्फबारी को लेकर किसी तरह की चेतवानी जारी नहीं की गई थी लेकिन अचानक शिमला में बर्फ गिरनी शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में पूरा शिमला सफेद चादर में लिपट गया।


वहीं शिमला घूमने आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे रिज मैदान पर बर्फ के फाहों के बीच झूमते नजर आए।

पर्यटकों ने बताया कि वे शनिवार रात को बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुंचे थे लेकिन सुबह आसमान साफ हो गया था, जिससे वे मायूस हो गए थे लेकिन अब उनकी बर्फ देखने यह मुराद भी पूरी हो गई है और पहली बार वे आसमान से बर्फ गिरते देख रहे हैं।

बता दें कि 2 दिन पहले ही शिमला में बर्फबारी हुई थी और मौसम विभाग ने अब 19 दिसम्बर तक मौसम साफ रहने की संभवना जताई थी लेकिन आज फिर आसमान से बर्फ गिरनी शुरू हो गईऔर रिज मैदान पूरी तरह से बर्फ से सफेद हो गया है।

Vijay