सराज व नाचन की चोटियाें पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से घरों में दुबके लोग

Saturday, Feb 26, 2022 - 07:45 PM (IST)

गोहर/जंजैहली (ख्यालीराम): इस बार मौसम के बिगड़े मिजाज ने परेशानी भी बढ़ा दी हैं। भारी बर्फबारी से हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। चोटियाें पर एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सराज में हुए हिमपात के कारण 21 सड़क मार्गों पर गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। जिला के शिकारी देवी, कमरुनाग, तुंगासीगढ़, नारायणगढ़, कलहणी, रायगढ़, जंजैहली, मगरूगला, भुलाह, थाची, शैटाधार, शिल्हीबागी, गाड़ागूशैण व थुनाग समेत क्षेत्र के अन्य ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से सराबोर हो गए हैं।

कई इलाकों में एक फुट से लेकर 2 से 3 फुट तक ताजा बर्फबारी की परत बन गई है, ऐसे में सराज से मंडी शिवरात्रि मेला के प्रवास पर निकले देवी-देवताओं के देवलुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और बारिश का दौर शुरु है। जिससे जनजीवन प्रभावित है। उन्होंने कहा है कि अगले दिनों तक इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं प्रबल है ऐसे में कोई भी पर्यटक तथा ग्रामीण ऊंचाई वाले ऐसे क्षेत्रों में न जाए। जहां जोखिम पैदा हो जाए। बर्फबारी से उत्पन्न हुई समस्याओं को कम करने के लिए सबंधित विभागों को मुश्तैद होने बारे आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Content Writer

Vijay