मनाली में बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटकों की मुसीबत, संभल कर करें सफर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:06 AM (IST)

मनाली (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मनाली में लगातार हो रही बर्फबारी से पर्यटकों की राह कठिन हो गई है। कुल्लू से मनाली आने वाले पर्यटकों को क्लॉथ, आलू ग्राऊंड, रांगड़ी, प्राइवेट बस स्टैंड और बूढ़ा कैंप के पास भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वाहन फंसने से कई जगह घंटों ट्रैफिक जाम भी लगा रहा। कुछ सैलानी बर्फ के बीच समान पीठ पर उठाकर होटलों तक पहुंचे। अधिकतर वाहनों को धके मारकर मंजिल तक पहुंचाया। बर्फबारी होती देख अधिकतर पर्यटकों ने वापसी की राह पकड़ ली है जबकि अभी भी सैकड़ों सैलानियों ने मनाली में डेरा डाला हुआ है। हालांकि पुलिस ने सभी पर्यटक वाहनों को मेहरुकुंड से आगे जाने पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन दर्जनों वाहन मनमर्जी करते हुए सोलंग जा पहुंचे थे।
इन वाहन चालकों को भी वापसी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मनाली सोलंगनाला मार्ग पर फोर व्हील ड्राइव वाहनों की मदद से इन पर्यटक वाहनों को मनाली पहुंचाया। वाहन चालक शिवा, शोभा, विजय और शिवराम ने बताया कि बर्फबारी के कारण बूढ़ा कैंप, रांगड़ी, आलू ग्राऊंड ओर क्लॉथ के पास सफर जोखिम भरा हो गया है। मनाली तहसीलदार शमशेर सिंह ने बताया कि बर्फबारी थमने के बाद शीघ्र ही सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।