किन्नौर में हिमपात से बढ़ा शीतलहर का प्रकोप

Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:51 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले व मध्यम क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिला किन्नौर में हुए ताजे हिमपात के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे जिला में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है तथा लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हो गए हैं। जिला में हुए इस ताजा हिमपात से किसानों व बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि यह बर्फबारी सेब व अन्य नकदी फसलों के लिए अमृत का काम करेगी। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 से 6 इंच तक बर्फबारी हुई है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों व पहा़ड़ियाें ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे वहां का दृश्य बहुत ही मनोरम हो गया है।

जिला में बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिला के कल्पा, सांगला, छितकुल, लिप्पा, आसरंग, पांगी व रोघी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 से 6 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है।  जिला में मंगलवार को भी आसमान पर काले बादल छाए रहे तथा ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों रिकांगपिओ, पवारी, कड़छम, टापरी व भावानगर आदि में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था। जिला किन्नौर में निचले इलाकों में रातभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। जहां एक ओर कोरोना महामारी का कहर जिला में जारी है, उसमें यह ठंड और भी खतरनाक साबित हो सकती है और कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी भी हो सकती है।

Vijay