डल्हौजी में बर्फबारी से थमी जिंदगी की रफ्तार, बर्फ में दबे वाहनों को छोड़कर घरों को निकले पर्यटक

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 08:51 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): पर्यटन नगरी डल्हौजी में सीजन की दूसरी भारी बर्फबारी से जिंदगी की रफ्तार थम गई और सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। विभिन्न विभागों की टीमें जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए फील्ड में उतर गई हैं। ताजा बर्फबारी के चलते यातायात के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। वीकैंड पर बर्फबारी के रोमांच का मजा लूटने के लिए आए पर्यटकों के साथ-साथ अब स्थानीय लोगों को भी स्नो फॉल के साइड इफैक्ट्स से जूझना पड़ रहा है। जो बर्फबारी पर्यटकों को खुदा की नेमत लग रही थी, अब वह आफत नजर आने लगी। शनिवार रात से जारी बर्फबारी का दौर रविवार को दिनभर जारी रहा।
PunjabKesari, Snowfall Image

शहर में करीब 2 फुट हिमपात हो चुका है, वहीं ऊपरी क्षेत्रों आहला, बकरोटा, कालाटॉप, डैनकुंड व लक्कड़ मंडी आदि क्षेत्रों मे 4 से 5 फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के कारण डल्हौजी-बनीखेत, जीपीओ-तलाई, डल्हौजी-बलेरा व डल्हौजी-खजियार मार्ग बाधित हो गए हैं। यहां कुछ पर्यटक अपने वाहनों को निकालने का प्रयास करते रहे जबकि कुछ पर्यटकों ने बर्फ में दबे निजी वाहनों को डल्हौजी में ही छोड़कर परिवार सहित बनीखेत तक पैदल सफर कर घरों को लौटने में ही बेहतरी समझी। उधर, प्रशासन की ओर से कोरोना बंदिशों के चलते रविवार को बाजार बंद होने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। आसमान से बरसी इस आफत से जंगली जानवर भी अछूते नहीं रहे हैं। इसी के चलते बंदर भी बर्फ व ठंड से बचने के लिए घरों के बरामदे आदि में शरण लेते नजर आए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News