मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला दर्रे में हिमपात
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 07:52 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है। दर्रों सहित ऊंची चोटियों में सुबह से ही हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा जो देर शाम तक चलता रहा। लाहौल-स्पीति सहित पर्यटन नगरी मनाली के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों में हल्का हिमपात हुआ। पहाड़ियों में हिमपात का क्रम जारी रहा जबकि पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बादल छाए रहे, जिससे ठंड का सामना करना पड़ा।
वीरवार सुबह ही मौसम ने करवट बदली और चोटियों में फाहों के गिरने का दौर शुरू हो गया। रोहतांग सहित धुंधी जोत, सैवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों, पतालसू जोत, इंद्र किला व लद्दाखी पीक में हल्की बर्फबारी हुई।
रोहतांग के उस पार लाहौल की चोटियों लेडी ऑफ केलांग, घेपन पीक, नील कंठ, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बड़ा व छोटा शगरी ग्लेशियर, नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ गिरी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि समस्त जिले में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम साफ होने के बाद ही पर्यटकों को लाहौल आने की अनुमति दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here