पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी, कड़ाके की ठंड ने जकड़ा हिमाचल

Saturday, Jan 12, 2019 - 10:47 PM (IST)

शिमला: शनिवार को पांचवें दिन भी प्रदेश की ऊंची पर्वत शृंखलाओं में रुक-रुक बर्फबारी का दौर जारी रहा। लाहौल-स्पीति की ऊंची पहाडिय़ों सहित मनाली के आसपास केे क्षेत्रों में जिसमें सोलंगनाला, पंचान, रोहतांग दर्रा में दोपहर बाद बर्फबारी रुक-रुक कर जारी रही, वहीं भरमौर-पांगी में भी दोपहर के समय बर्फ बारी का क्रम शुरू हुआ। उधर, चम्बा व मनाली में शाम के समय हल्की बारिश का क्रम शुरू हुआ। इसके साथ ही राजधानी शिमला, पालमपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी शाम के समय हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।

मध्यम व मैदानी क्षेत्रों में बढ़ने लगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

मौसम के बिगड़े मिजाज से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई क्षेत्रों में शाम के समय तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, वहीं मध्यम व मैदानी क्षेत्रों में हाड़ कंपा देनेे वाली ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 16 जनवरी तक मौसम के मिजाज इसी तरह बिगड़े रहेंगे।

Vijay