बर्फबारी ने रोका गर्भवती महिला का रास्ता, EMT ने कार में ही करवाई डिलीवरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 06:22 PM (IST)

नाहन (दलीप): पड़ोसी जनपद शिमला की कुपवी तहसील की धार चांदना पंचायत के भावत क्षेत्र में 22 वर्षीय सरिता को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है। परिवार उसे निजी कार में राजगढ़ से होते हुए सोलन पहुंचाने का सफर शुरू करता है। हल्की-हल्की बर्फबारी शुरू होती है लेकिन चाड़ना के समीप पहुंचते ही कार के पहिए जाम हो जाते हैं क्योंकि बर्फबारी के कारण हरिपुरधार-सोलन मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। इसी बीच गर्भवती को प्रसव पीड़ा और भी तेज होती जाती है, ऐसे में परिवार को 108 के ईएमटी बलबीर का काॅन्टैक्ट नंबर मिल जाता है वो 108 में प्रसूति करवाने के माहिर भी माने जाते हैं। इत्तफाकन ड्यूटी के बाद बलबीर घर पर ही मौजूद थे। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच जाते हैं। स्थिति ऐसी थी कि नजदीक ही सीएचसी चाड़ना तक भी पहुंचाना कठिन हो रहा था, जिसके चलते कार में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया गया।

दोपहर 1 बजे सरिता पत्नी लाल सिंह की गोद में बेटी की किलकारी गूंज उठी। इसी बीच सीएचसी चाड़ना में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो चुकी थी तुरंत ही सीएचसी के प्रभारी डाॅ. मनजीत ने जच्चा व बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में भूमिका निभाई। नन्ही परी व मां के स्वास्थ्य लाभ के लिए टीम में डाॅ. शोभित, हैल्थ वर्कर इन्द्रपाल, फार्मासिस्ट अंजना शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शकुंतला की भी भूमिका प्रशंसनीय रही। उधर, सीएचसी चाड़ना के प्रभारी डॉ. मनजीत ने बताया कि यह एक हाई रिस्क डिलीवरी थी। महिला पहले भी कई बार गर्भपात हो चुका था। कोई भी लेटैस्ट अल्ट्रासाऊंड उपलब्ध नहीं था, जिससे गर्भ में शिशु से जुड़ी जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि जच्चा व बच्चा की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि संगड़ाह उपमंडल में भारी हिमपात के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। इसी बीच हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि सरकार इस क्षेत्र को स्नो बाऊंड एरिया घोषित नहीं करती है। हरिपुरधार से नौहराधार रोड की बहाली के लिए स्नो कटर तो सपने के बराबर है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News