किन्नौर जिला में दोबारा से बर्फबारी का दौर शुरू, जिला में ठंड का कहर जारी.

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 04:36 PM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार) : जिला किन्नौर मे आज दोपहर के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में जिला में दोबारा से ठंड बढ़ चुकी है और अब बर्फबारी की सफेद चादर के नीचे लोगो की परेशानिया दोबारा से बढ़ सकती है। किन्नौर जिला में प्रशासन द्वारा 22 से 25 फरवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की गयी है। प्रशासन ने लोगो को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साहसिक खेलों के साथ ट्रेकिंग करने से मनाही की है। किन्नौर जिला के कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला, रोपा वेळी, हाँगरंग वेळी में दोपहर से हो रही बर्फ करीब 2 इंच के आसपास दर्ज की गयी है। अब इन क्षेत्रों मे पीने के पानी की पाईपलाइनें जमने के आसार भी दिख रहे है और यह बर्फबारी लगातार जारी रही तो जिले के अन्य क्षेत्रों मे भी पीने के पानी की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा सड़क, बिजली की समस्याएं भी उतपन्न हो सकती है। फिलहाल इस बर्फबारी के बाद जिला में किसी के जान माल के नुकसान की सुचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने आज बर्फबारी को देखते हुए जिला के लोगो को बिना वजह सफर करने से सख्त मनाही की है। इसके अलावा पर्यटकों को जिस भी पर्यटन क्षेत्र में ठहरे हुए है उन क्षेत्रों से बर्फबारी के थमने तक सफर न करने की सलाह दी है, क्योंकि बर्फबारी के दौर के साथ अब पहाड़ां से ग्लेशियर व चट्टानों के खिसकने का खतरा बना हुआ है, ऐसे में लोगो के जान माल का नुकसान हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News