किन्नौर जिला में दोबारा बर्फबारी का दौर शुरू, जिला के दुर्गम क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध होने की सूचना

Sunday, Feb 20, 2022 - 10:51 AM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार) : जिला किन्नौर में आज मध्यरात्रि से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में जिला में दोबारा से ठंड बढ़ चुकी है और अब बर्फबारी की सफेद चादर के नीचे लोगो की परेशानियां दोबारा से बढ़ सकती है। किन्नौर जिला में प्रशासन द्वारा 18 फरवरी तक बर्फबारी का एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसके बाद मौसम ठीक रहने की संभावना दिख रही थी। लेकिन आज मध्यरात्रि से शुरू हुई बर्फ के बाद जिला मे दोबारा से जनजीवन अस्त व्यस्त होने की संभावना भी दिख रही है। किन्नौर जिला के कल्पा, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, सांगला में मध्यरात्रि से हो रही बर्फ करीब 3 इंच के आसपास दर्ज की गई है।

ऐसे में अब इन क्षेत्रों मे पीने के पानी की पाईप लाइनें जमने के आसार भी दिख रहे है और यह बर्फ बारी लगातार जारी रही तो जिले के अन्य क्षेत्रों मे भी पीने के पानी की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा सड़क, बिजली की समस्याए भी उत्पन्न हो सकती है फिलहाल इस बर्फबारी के बाद जिला मे किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने आज बर्फबारी को देखते हुए जिला के लोगो को बिना वजह सफर करने से सख्त मनाही की है। इसके अपवाद पर्यटको को जिस भी पर्यटन क्षेत्र मे ठहरे हुए है उन क्षेत्रों से बर्फ बारी के थमने तक सफर न करने की सलाह दी है क्योंकि बर्फ बारी के दौर के साथ अब पहाड़ों से ग्लेशियर व चट्टानों के खिसकने का खतरा बना हुआ है ऐसे में लोगां के जान माल का नुकसान हो सकता है। 
 

Content Writer

prashant sharma