Snow Skating बनी श्रीखंड महादेव की यात्रा, जान जोखिम में डालकर नीचे पहुंच रहे श्रद्धालु(Video)

Sunday, Jul 21, 2019 - 05:22 PM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): श्रीखंड महादेव यात्रा पर भले ही रोक हट गई है लेकिन यहां श्रद्धालु दर्शन के बाद बर्फ पर फिसल कर नीचे उतर रहे हैं। जो उनकी जान को जोखिम में डाल सकता है।


बताया जा रहा है कि इस बार बर्फ अधिक होने के कारण पार्वती बाग से आगे पूर्व का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। इसलिए श्रद्धालु बर्फ के बीच सीधी चढ़ाई चढ़कर श्रीखंड महादेव पहुंच रहे हैं। लेकिन वापसी होते हुए कई जल्दी अंतिम पड़ाव स्थल की ओर पहुंचने की होड़ में इस तरह का जोखिम मोल ले रहे हैं।

ऊपर से नीचे अधिक ढलान और जोखिम पूर्ण होने के कारण दुर्घटना का हर समय भी बना हुआ है। जरा सी चूक मौत को दावत देना है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी ने ऐसा न करने की हिदायत दी है लेकिन शरद्लू बर्फ का आनंद लेने और सफर आराम से फिसल कर तय हो इसलिए जोखिम मोल ले रहे हैं।

Ekta