नयना देवी में सांप ने दुकानदारों व श्रद्धालुओं के छुड़ाए पसीने, ऐसे छूटा पीछा (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 05:13 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में सांप ने दुकानदारों व श्रद्धालुओं के पसीने छुड़ा दिए। हुआ यूं कि पिछले 4-5 दिन से एक सांप दुकानदारों को तंग कर रहा था। कभी दुकानों के अंदर चला जाता तो कभी बाहर गली में घूमता रहता था। हालांकि दुकानदारों ने इसे भगाने की कोशिश भी की लेकिन यह वहीं आसपास मंडराता रहा।
PunjabKesari

आखिरकार बुधवार को जब दुकान से बाहर निकला और नगर परिषद के बगीचे की तरफ गया तो दुकानदार और श्रद्धालुओं ने से देखा। उन्होंने इकट्ठा होकर सांप को डंडे से मार दिया और फिर दुकानदारों के द्वारा इसे दफना दिया गया। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News