चरस की खेप छोड़कर मौके से भागा तस्कर, पुलिस ने धरपकड़ को बिछाया जाल

Friday, Mar 26, 2021 - 11:59 PM (IST)

गोहर/जंजैहली (ख्यालीराम): नशे के सौदागरों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम अब रंग दिखाने लगी है। पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम ने सराज में कश्मलीधार के समीप 990 ग्राम चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में संलिप्त तस्कर पुलिस की टीम को चकमा देकर चरस का बैग छोड़ मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर फरार व्यक्ति की धरपकड़ को जाल बिछा दिया है।

जानकारी के मुताबिक औट थाने के अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार की शिकायतें मिलने पर एसआईयू की एक टीम कश्मलीधार में नाके पर तैनात थी। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग लेकर आ रहा था, जिसे देख एसआईयू मुस्तैद हो गई थी। वहीं उक्त व्यक्ति ने टीम को देख लिया था, जिसके चलते वह मौके पर चरस का बैग छोड़कर फरार हो गया। जब टीम तस्कर के भागने वाले स्थान पर पहुंची तो वहां पड़े नीले रंग के कैरी बैग से चरस बरामद हुई जोकि तोलने पर 990 ग्राम निकली। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Vijay