Kangra: पंजाब से कार में ''सफेद जहर'' लेकर कांगड़ा पहुंचा नशे का साैदागर, पुलिस की मुस्तैदी ने फेरा मंसूबों पर पानी
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 02:54 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के एक युवक को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जालंधर निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष टीम गश्त पर थी जब उसे खुफिया जानकारी मिली कि एक कार (PB 08FS-0826) में चिट्टे की खेप बाहरी राज्य से कांगड़ा लाई जा रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रानीताल से कांगड़ा जाने वाली सड़क पर चतरा (तकीपुर) के पास नाकाबंदी की।
जब उक्त कार वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड में बड़ी चतुराई से छिपाकर रखा गया 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान 32 वर्षीय शुभम शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी मकान नंबर B2-365/2, गांधी कैंप, जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था और लगातार पुलिस के रडार पर था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगामी जांच में जुटी हुई है।

