पंजाब से हिमाचल ऐसे लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, पुलिस ने नाके पर दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 09:45 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): पड़ोसी राज्य से चिट्टे की खेप लेकर आ रहे एक व्यक्ति को एसआईयू (स्पैशल इंवैस्टीगेशन यूनिट) ने सुबह 5 बजे ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 17.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के विरुद्ध सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू को गुप्त सूचना मिली कि कुंदन (32) निवासी गांव मुहराग, तहसील थुनाग, जिला मंडी पड़ोसी राज्य पंजाब से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है।

इस सूचना के आधार पर एसआईयू ने बुधवार की सुबह सदर पुलिस थाना के गेट के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाया और करीब 5 बजे एक निजी वोल्वो बस को रोका और उसमें सवार कुंदन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे 17.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News