पुलिस की किराए के मकान से दबिश, नशे की बड़ी खेप के साथ दबोचा तस्कर

Sunday, Dec 01, 2019 - 10:05 PM (IST)

मंडी/कुल्लू (दिलीप): राज्य नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने रविवार दोपहर को पनारसा में एक तस्कर के किराए के मकान में छापेमारी कर नशे की खेप बरामद की है। टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया है तथा सीआईडी के पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज किया गया है। उक्त व्यक्ति किराए के मकान से ही नशे का कारोबार चला रहा था और रविवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने पनारसा में दबिश दी और किराए के मकान से 1.20 किलोग्राम भुक्की, 254 ग्राम अफीम व 34 ग्राम चरस बरामद की। इसके अलावा टीम को आरोपी के कब्जे से वेइंग स्केल व प्लास्टिक रैपर भी मिले हैं।

आरोपी की पहचान योगराज निवासी गांव व डाकघर दमसेहड़ उपतहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम का नेतृत्व एसआई राम लाल ने किया। बता दें कि नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में नारकोटिक्स यूनिट भी लगातार कार्रवाई कर रही है और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे डाल रही है। वहीं नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि पनारसा में एक व्यक्ति को किराए के मकान से नशे की खेप के साथ हिरासत में लिया है। 

Vijay