मंडी केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:17 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को खत्म करके 4 लेवर कोड के खिलाफ व दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सीटू से संबंधित संगठनों ने मंडी में धरना प्रदर्शन किया। सीटू के अखिल भारतीय आह्वान पर सीटू से संबंधित भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन केएमसी इकाई, एफकोन इकाई, मै. अशोक चौहान इकाई, रेहड़ी-फड़ी यूनियन मंडी ने सीटू ने केंद्र सरकार को चेताया है कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज होगा।
सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है व आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। बजट में बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्टों, बंदरगाहों, ट्रांसपोर्ट, गैस पाइपलाइन, बिजली, सरकारी कंपनियों के गोदाम व खाली जमीन, सड़कों, स्टेडियम सहित ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करके बेचने का रास्ता खोल दिया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नारे की आड़ में मजदूर विरोधी लेबर कोडों को अमलीजामा पहनाकर यह बजट इंडिया ऑन सेल का बजट है। इस से केवल पूंजीपतियों, उद्योगपतियों व कॉरपोरेट घरानों को फायदा होने वाला है व गरीब और ज्यादा गरीब होगा। बात दें कि बुधवार को मजदूर, कर्मचारी व किसान विरोधी बजट व 4 लेबर कोडों के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

Rajneesh Himalian