सड़क की खस्ता हालत पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन व नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 06:48 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-13 के लोगों ने शुक्रवार को प्रशासन व नगरपालिका पांवटा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके वार्ड में इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि जब से यह वार्ड बना है तब से अब तक यहां सड़क निर्माण का कोई कार्य नहीं किया गया। अब हालत इतने खराब हैं कि यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक कई बार सड़क के उखड़े पत्थरों की वजह से गिर चुके हैं। इतना ही नहीं, जब छोटी गाडिय़ां यहां से गुजराती हैं तो गाड़ी के टायर से पत्थर उछल कर लोगों व बच्चों को लग जाते हैं, जिससे उन्हें कई बार चोट लग जाती है।
PunjabKesari, Sloganeering Image

स्थानीय लोगों ने बताया के उन्होंने कई बार इस बारे में शासन-प्रशासन को अवगत कराया है  लेकिन अभी तक भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि जब उन्होंने वार्ड सदस्य को अपनी समस्या बताई तो उसने कहा कि उसे तो इन लोगों ने वोट नहीं दिया है तो वह इन लोगों का काम कैसे करे। स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज तो सिर्फ नारेबाजी ही की है। यदि एक सप्ताह तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे धरना-प्रदर्शन और तेज करेंगे और चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे।
PunjabKesari, Bad Road Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News