100 साल पुराने डंगे की खुदाई में मिला अजीबोगरीब दिखने वाले जानवर का कंकाल

Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:40 PM (IST)

शिमला: लोअर बाजार में बुधवार को खुदाई के दौरान अजीबोगरीब दिखने वाला जानवर का अस्थिपिंजर मिला है। अजीब से दिखने वाले इस कंकाल से हर कोई दंग रह गया है। दरसअल लोअर बाजार में दुकान के पास ठेकेदार पुराने डंगे की खुदाई करवा रहा था। तभी ये अजीब सा दिखने वाला अस्थिपिंजर काम करने वाले मजदूरों को दिखाई दिया। तभी उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार और मालिक को दी। लोग इसे अपने-अपने हिसाब से जानवरों से जोड़कर देख रहे हैं।

डायनासोर का नहीं हो सकता अस्थिपिंजर

कुछ लोग इसे डायनासोर से जोड़कर भी देख रहे हैं लेकिन शिमला अंग्रेजों द्वारा बसाया गया शहर है। दूसरा मानव निर्मित डंगे में जो यह अस्थिपिंजर मिला है, यह डायनासोर का नहीं हो सकता है। हां किसी पालतू जानवर का अस्थिपिंजर हो सकता है। जो मर गया हो घर के मालिक ने डंगे में दबा दिया हो। वहीं मालिक नीरज गोयल का कहना है कि डंगा 100 साल पुराना है तो ये कह पाना मुश्किल है कि ये किस जानवर का अस्थिपिंजर है। हालांकि इसकी अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

Vijay