SJVN का इन्वैस्टर मीट में 18,165 करोड़ निवेश

Sunday, Oct 20, 2019 - 10:57 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में विद्युत क्षेत्र में अब तक 25,772 करोड़ रुपए का निवेश संभव हो पाया है। इसमें सबसे अधिक योगदान सरकारी क्षेत्र के उपक्रम एस.जे.वी.एन.एल. का है। एस.जे.वी.एन.एल. ने अब तक 7 पावर प्रोजैक्टों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 18,165 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। इसके अलावा प्रोजैक्टों में 9,850 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। विद्युत क्षेत्र में इसके अतिरिक्त दूसरे निवेशकों का अब तक का 7,607 करोड़ रुपए का योगदान है। एस.जे.वी.एन.एल. की तरफ से जिन 7 पावर प्रोजैक्टों को लेकर समझौते किए गए हैं, उनमें 66 मैगावाट का धौलासिद्ध, 210 मैगावाट का लूहरी स्टेज-1, 172 मैगावाट का लूहरी स्टेज-2, 382 मैगावाट का सुन्नी डैम, 780 मैगावाट का जंगी-थोपन-पोवारी, 138 मैगावाट का बरदंग और 210 मैगावाट का पुर्थी प्रोजैक्ट शामिल है।

उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में विद्युत क्षेत्र का सबसे बड़ा 25,772 करोड़ रुपए का योगदान है। यह योगदान सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों से है। इसके अलावा आने वाले समय में विद्युत क्षेत्र में निवेश के समझौतों को लेकर चर्चा चल रही है। इसमें उन प्रोजैक्टों को लेकर भी काम हो रहा है, जिनका कार्य लंबे समय से रुका पड़ा है। ऐसे में इन प्रोजैक्टों से कानूनी अड़चनें हटाकर इन्हें दूर किया जा रहा है ताकि प्रोजैक्ट आबंटन की स्थिति में किसी तरह के विवाद की स्थिति पैदा न हो। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को होने वाली ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के लिए 85,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें सरकार अब तक 75,776 करोड़ रुपए निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने में सफल रही है।

 

Ekta