SJVN ने तय किया लक्ष्य, 2040 तक इतने हजार मैगावाट विद्युत का करेगा उत्पादन

Saturday, Sep 28, 2019 - 04:43 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना संचालित करने वाली सतलुज जल विद्युत निगम ने 2023 तक 5,000 मैगावाट, 2030 तक 12,000 मैगावाट व 2040 तक 25,000 मैगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में कंपनी 86 किलोमीटर लंबी एक ट्रांसमिशन लाइन के अलावा 2015.2 मैगावाट विद्युत उत्पादन कर रहा है जबकि 2880 मैगावाट निर्माणाधीन है। एसजेवीएन में भारत सरकार का 61.15 और हिमाचल सरकार का शेयर 26.85 फीसदी है शेष 12 फीसदी शेयर पब्लिक के पास है। एसजेवीएन के मुख्य प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि कंपनी सबसे बड़ी 1500 मैगावाट की नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना भी चला रही है। इसके अलावा 4 अन्य परियोजनाएं चला रही है।

एसजेवीएन के सफल कार्य के बाद कंपनी ने हाल ही में 7 नई परियोजनाओं के एमओयू हिमाचल सरकार के साथ हस्ताक्षरित किए है। एसजेवीएन की कुल पूंजी 3929.80 करोड़ रुपए है जबकि अधिकृत पूंजी 7000 करोड़ रुपए है। 2018-19 एसजेवीएन का कुल राजस्व 2908.99 रहा, जिसमें कर पश्चात लाभ 1364.29 रहा जबकि शुद्ध लाभ 844.91 अर्जित किया गया। एसजेवीएन ने अपने शेयरधारकों को 6888.47 करोड़ रुपए का लाभांश अदा किया। भारत सरकार को 4413.71 करोड़ रुपए का भुगतान जबकि हिमाचल सरकार को 1711.88 करोड़ भुगतान किया, जिसमें पब्लिक को 562.88 करोड़ का भुगतान भी शामिल है। कंपनी ने पिछले वित्तिय वर्ष के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा लाभ अर्जित किया है।

नंद लाल शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष नदियों में पानी में कमी के बावजूद 95 से 98 फीसदी तक विद्युत उत्पादन किया। 2019 में 9100 मिलियन यूनिट के लक्ष्य में से 7355 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर लिया है। इस मर्तबा नदियों में पानी भी अच्छा है तो कंपनी लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करने की उम्मीद कर रही है। बरसात की वजह से गाद आने से इस मर्तबा अढ़ाई दिन प्लांट बंद रहा है। इसके अलावा पहले मुरम्मत के लिए 22 दिन लगते थे लेकिन अब 10 दिन लग रहे हैं इसलिए भी उत्पादन बढ़ रहा है।

Vijay