किन्नौर की पहाड़ियों में ट्रैकरों के 2 दल फंसे, एक की मौत

Saturday, May 25, 2019 - 03:43 PM (IST)

किन्नौर(विशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर मेें ट्रैकर्स के दो दलों के फंसने मामला सामने आया है। जिसमें एक ट्रैकर की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। मृतक कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घायल ट्रैकर को एयरलिफ्टकर सांगला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ ले जाया गया है। इन दोनों ट्रैकिंग दलों में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के सदस्य बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एक सात सदस्यीय दल रोहडू के रूट से बरवा दर्रे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक सदस्य की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हुआ है। रोहडू के जांगलिक होते हुए 7 पर्यटक किन्नौर क्षेत्र में आ रहे थे, लेकिन 4 पर्यटकों का ऊंचाई की वजह से दम घुटने लगा। ऐसे में वह चढ़ नहीं पाए, जिस कारण वह रोहड़ू वापस आ गए। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से निकले 4 सदस्यीय दल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दल रूपिन पास में फंसा हो सकता है। फिलहाल तलाश में आईटीबीपी (ITBP) की टीम रवाना की गई है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी तलाश में जुटे हुए हैं।

kirti