एसआईयू ने नशे की बड़ी खेप के साथ स्वारघाट में दबोचा बरमाणा का प्रमुख नशा तस्कर

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 04:48 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के अप्पर आरटीओ बैरियर के समीप बरमाणा के 30 वर्षीय युवक को हेरोइन (चिट्टे) की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। एसआईयू ने उक्त युवक को 100.12 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है। एसआईयू टीम द्वारा स्वारघाट क्षेत्र में नशा तस्करों से पकड़ी चिट्टे की सबसे बड़ी खेप है। एसआईयू टीम का नेतृत्व अनिल शर्मा कर रहे थे तथा राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर उनकी टीम में शामिल थे। बता दें कि एसआईयू टीम ने पिछले तीन सालों से बड़े-बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पकड़ा गया यह आरोपी पिछले कई दिनों से एसआईयू टीम की रडार पर था जिसे आज स्वारघाट में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है।

आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ काकू उम्र 30 साल पुत्र छोटा राम गांव लगट, डाकघर बरमाणा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे जब एसआईयू की टीम स्वारघाट में गश्त पर थी तो अजय कुमार उर्फ काकू स्वारघाट के अप्पर आरटीओ बैरियर के पास बिलासपुर की तरफ पैदल जा रहा था। एसआईयू टीम को देखकर वह घबरा गया तथा भागने लगा जिसे टीम ने बड़ी मुश्किल के साथ काबू किया। टीम ने अजय कुमार उर्फ काकू के कब्जे से 100.12 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की। टीम ने आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News