सीटू ने किसानों के समर्थन में होली में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:16 PM (IST)


चम्बा(काकू):सीटू जिला कमेटी ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में होली में प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार होली के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सीटू ने किसानों के प्रति गैरजिम्मदाराना सरकार की निंदा की और कहा के केंद्र सरकार का रवैया पूरी तरह से तानाशाही पूर्ण रहा है। सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार ने पूरी तरह से उनकी मांगों की अनदेखी की है। सरकार  के किसान विरोधी बिल पूंजीपतियों के हक में है। इससे किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण और किसानी उनके लिए घाटे का सौदा बन कर रह जाएगी। केंद्र सरकार किसानों की मांगों को सुनने के बजाए उनके आंदोलन को कुचलने के प्रयास कर रही है जो कि सरासर अलोकतांत्रिक है। होली में प्रदर्शन में बजोली होली यूनियन के नेता देवी सिंह, विपिन, बर्फी राम, परमेश्वरी, नरेश, मदन, राजन ने कहा कि किसानों के साथ सरकार तुरन्त बात करे। किसान विरोधी काले कानूनों को निरस्त करें ,दमनकारी नीतियों बन्द करे और किसानों की मांग पूरी करे अन्यथा सीटू को भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News