Sirmour: कोहरे पर स्किड होकर पंजाब का वाहन खाई में लुढ़का

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:47 PM (IST)

नाहन, (हितेश): जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में जम रहा कोहरा दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहा है। एक हफ्ते से हरिपुरधार इलाके की सड़कों पर कोहरा जमने से हादसे सामने आ रहे हैं। पंजाब नंबर का एक वाहन संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर कोली का बाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि दोनों वाहन सवार सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा उसी स्थान पर हुआ, जहां गत रविवार को पंचकूला से आए पर्यटकों की बोलैरो खाई में गिरी थी। इसी स्थान पर पंजाब नंबर का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस थाना प्रभारी मंसाराम ने बताया कि वाहन में 2 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि इस समय संगड़ाह- हरिपुरधार और आसपास की अन्य सड़कों पर कोहरा जम रहा है, जहां वाहन अचानक स्किड हो रहे हैं। उन्होंने चालकों से अपील की है कि वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। सतर्कता से ही बचाव संभव है। गौर हो कि एक हफ्ते के भीतर हरिपुरधार इलाके की सड़कों पर 8 हादसे हो चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा, जबकि 15 लोग घायल हो चुके हैं। 

नाहन में 3 वाहन टकराए, 2 चोटिल

उधर, कालाअम्ब-पांवटा साहिब नैशनल हाईवे पर 3 गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा ढिमकी मंदिर के समीप पेश आया। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की ओर जा रही एक कार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में पहली कार विपरीत दिशा में मुड़ गई और पांवटा साहिब से नाहन की तरफ आ रही एक अन्य कार से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News