Sirmour: कालाअम्ब में भोले-भाले लोगों को लूट रहे बाहरी राज्यों के सट्टा किंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 04:12 PM (IST)

कालाअम्ब, 21 अक्तूबर (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में फैस्टीवल सीजन के चलते सट्टा बाजार चरम सीमा पर पहुंच रहा है। कालाअम्ब हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र सट्टा नजर आ है। बताया जा रहा है कि एक दिन में 4 से 5 बार सट्टा का नम्बर निकाला जा रहा है।

जबकि कई सट्टा गिरोह ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना ही सट्टे का कारोबार शुरू कर दिया है। ऐसे में कम पैसे में अधिक के लालच में कई भोले-भाले लोग फंस रहे हैं। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती दिखाई दे रही है। सट्टा गिरोह ने दुकान के नाम पर यह धंधा चलाया हुआ है, जिससे इन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि पुलिस को क्षेत्र में काफी समय से सट्टा गिरोह के सक्रिय होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। मगर इक्का दुक्का ही सट्टा गिरोह इनके हाथ लग रहा है।

जानकारी के अनुसार यह सट्टा गिरोह प्रदेश से बाहर यानी दूसरे राज्य के होते हैं, जो कालाअम्ब में बैठ कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। उधर कालाअम्ब थाना प्रभारी कुलवंत कंवर ने बताया कि समय-समय पर इन सट्टा गिरोह को पकड़ा जाता है।

अभी 2 दिन पहले भी एक सट्टा गिरोह को सट्टे की पर्चियों और पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। 

 हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News