सिरमौर का गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी (Video)

Sunday, Dec 30, 2018 - 12:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): लंबे समय से सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के मामले में हो रही देरी को लेकर सिरमौर युवा विकास मंच ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिमला में हुई सिरमौर युवा विकास मंच की बैठक में मंच अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार से गिरिपार क्षेत्र को तुरंत जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई। सिरमौर युवा विकास मंच काफी समय से सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। युवा विकास मंच के अध्यक्ष ने बताया कि मामले से जुड़ी सभी रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा गया।

सुनील ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के लोग काफी शांत किस्म के लोग है लेकिन अगर सरकार ने जल्द इस मांग पर गौर नहीं किया तो सिरमौर के पछाद से लेकर रेणुका तक लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मंच के अध्यक्ष ने बताया कि सिरमौर विकास मंच ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से मिलकर इस मांग को पूरा करने की रणनीति बनाई है। उल्लेखनीय है कि हाटी समुदाय के लोग पिछले पांच दशक से गिरिपार को एसटी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व काग्रेस सरकार ने इस संबंध में पहल की थी। मौजूदा सरकार ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया है। वही भाजपा ने भी 2014 के लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था लेकिन 4 साल का कार्यकाल पूरा होनेेे के बाद भी हाटी समुदाय से जुड़े लोगों की यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।


 

Ekta