Sirmour: नाहन-दोसड़का पर दो गुटों में हुई खूनी झड़प, 2 घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:29 PM (IST)

नाहन, (आशु): पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत कालाअम्ब-पांवटा साहिब नैशनल हाईवे-07 पर दोसड़का क्षेत्र में दो गुटों के बीच खूनी झड़प में 2 युवक घायल हो गए। अचानक हाईवे पर हुई इस झड़प से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
हालांकि दोनों घायल युवकों पर किन चीजों से हमला किया गया है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन बताया जा रहा है कि डंडों इत्यादि से एक गुट के कुछ युवाओं ने दो युवकों पर हमला कर दिया।
मारपीट में एक युवक के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। दोनों को उपचार के लिए नाहन मैडीकल कालेज पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक एक घायल युवक की किसी बात को लेकर गत बहसबाजी हो गई थी, जिसके बाद 4 से 5 युवकों ने इन पर हमला कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।