सिरमौर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 साल में चोरी के 200 से अधिक फोन बरामद किए

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 03:08 PM (IST)

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन को रिकवर करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। चोरी हुए करीब 1 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन को रिकवर करने के बाद संबंधित लोगों को सौंपा गया। सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि चोरी हुए फोनों को रिकवर करने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष साइबर सेल टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के पास मोबाइल गुम होने की काफी शिकायतें आ रही थी जिसके बाद इस टीम के गठन का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में इस टीम द्वारा 200 से अधिक फोन रिकवर किए गए। जिनमें से अधिकतर मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को दे दिया गए है। पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि मोबाइल चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News