देशभर में बजा सिरमौर का डंका, पढ़िए कैसे एक मुहिम बन गई मिसाल

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 03:58 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिले का डंका एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में बजा है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में सिरमौर जिला को 100 फीसदी कामयाबी हासिल हुई है। पूरे जिले में इस विशेष अभियान के तहत 1 लाख 68 हजार 484 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। 
PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी बेहद जोश में
इस उपलब्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी बेहद जोश में हैं। नाहन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज संयुक्त निदेशक अजय गुप्ता ने अभियान के मद्देनजर विशेष योगदान के लिए कुछ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मिशन के तहत जो अभियान देशभर में छेड़ा गया है, उसमें सिरमौर जिला की भागीदारी वाकई में काबिले तारीफ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये उपलब्धि सूबे की हेल्थ सर्विस के लिए एक मिसाल बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News