गुरबचन सिंह ने संभाला DSP पद का कार्यभार, बोले- खनन व वाहन चालकों की खैर नहीं

Monday, Sep 02, 2019 - 02:29 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : गुरबचन सिंह रणौत ने बतौर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी(डीएसपी) सुंदरनगर कार्यभार संभाल लिया है। डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत के अधिकार क्षेत्र में सुंदरनगर पुलिस थाना, बीएसएल कालौनी थाना व बल्ह पुलिस थाना आएंगे। बता दें कि डीएसपी पद पर पदोन्नति से पहले गुरबचन सिंह सुंदरनगर पुलिस थाना में दो वर्ष से अधिक समय तक बतौर थाना प्रभारी तैनात रह चुके हैं।वहीं उनके सुंदरनगर थाना में बतौर एसएचओ कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पुलिस थाना के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

सुंदरनगर में बतौर डीएसपी पद पर कार्यभार संभालने पर गुरबचन सिंह ने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार उनका मुख्य लक्ष्य नशे के सौदागरों पर सख्त प्रहार करना रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की पालना करवाना रहेगा। गुरबचन सिंह ने कहा कि बल्ह व सुंदरनगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खननकर्ताओं के खिलाफ पहले भी जिला मंडी पुलिस लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध से निपटने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय बैैैठाना उनकी प्रमुुखता रहेगी।

Edited By

Simpy Khanna