वाह! सिख युवाओं की पहल, गरीबों के लिए वरदान बना दशमेश रोटी बैंक (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 03:42 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): करीब 3 माह पहले नाहन में दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा रोटी बैंक की शुरुआत की गई थी जिसका मुख्य मकसद गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाना है। अपने लक्ष्य पर खरा उतरते हुए सोसाइटी ने पिछले 3 महीने में करीब 200 निर्धन परिवारों को मुफ्त राशन दिया है ऐसे परिवार जिन्हें मुश्किल से 2 वक्त की रोटी मिल पाती है।
PunjabKesari

गुरुद्वारे में राशन वितरित करने के लिए विशेष दिन निर्धारित किया गया है वही ऐसे लोग जो गुरुद्वारा नहीं पहुंच पाते हैं उनको घर द्वार पर ही सोसाइटी के सदस्य द्वारा राशन पहुंचाया जाता है सोसायटी के सदस्यों की माने तो सोसायटी द्वारा विधवा महिलाओं और दिव्यांग लोगों को प्रमुखता के आधार पर राशन दिया जाता है।
PunjabKesari

सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनका मुख्य मकसद यह है कि कोई गरीब भूखे पेट न सोए। सोसाइटी से जुड़े युवको द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य काबिले तारीफ है उम्मीद की जानी चाहिए और लोग भी इन से प्रेरणा लेंगे ताकि इस आजाद मुल्क में किसी को गरीबी के कारण भूखे पेट ना सोना पड़े।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News