Chamba: हिमाचल के एकमात्र ​शिक्षक को मिला राष्ट्रीय सम्मान

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 05:44 PM (IST)

सिहुंता (सुभाष): प्रदेश के एकमात्र अध्यापक सुनील कुमार को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा है। यह पुरस्कार शिक्षक दिवस पर देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। इससे आकांशी जिला चम्बा के भटियात ब्लॉक के खरगट स्कूल का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर रोशन हुआ। खरगट स्कूल में तैनात रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुनील कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिलने पर जिला भर में खुशी का माहौल है। सुनील कुमार धीमान अपने स्कूली समय से ही मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई में एकाग्र रहने वाले विद्यार्थियों की श्रेणी में रहे हैं। शिक्षा पूर्ण होने के बाद कड़ी मेहनत के बल पर ही उन्होंने 2008 में बतौर टीजीटी मैडीकल अध्यापन का कार्य शुरू किया। 2016 में पदोन्नति हुई तथा प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर अपनी सेवाएं देने शुरू की।

इनके प्रयासों से अब तक 65 विद्यार्थी प्रतिभागियों को चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर तक चयन हुआ है, जिसमें से 10 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले व प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। इसी प्रकार नैशनल मीन्स कम मैरिट की परीक्षा में भी 16 विद्यार्थी सुनील कुमार के प्रयासों से अव्वल रह कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। इंस्पायर अवार्ड में 18 बच्चे अब तक इनके प्रयासों से चयनित हैं। इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए अनेकों अवार्ड सुनील कुमार को शिक्षा के क्षेत्र अव्वल कार्य करने पर प्राप्त हो चुके हैं। सुनील कुमार शारीरिक रूप से अक्षम होने पर भी अपने कर्मक्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ बिना किसी आवश्यक छुट्टी के डटे रहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News