सीएम सुक्खू का फिर पसीजा दिल, लाहौल-स्पीति से बीमार महिला को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया कुल्लू
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 10:19 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के गांव छालिंग से बीमार महिला पदमा देचिन को एयर लिफ्ट करवाकर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री को यह सूचना लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि महिला को उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला की मदद के लिए तुरंत हैलीकॉप्टर भेजा। प्रशासन ने भी बिना समय गंवाए मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की। अब पदमा देचिन का कुल्लू अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बता दें कि भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पदमा देचिन का उपचार घाटी में संभव नहीं हो पा रहा था और जिस कारण उन्हें कुल्लू स्थानांतरित करना आवश्यक हो गया था।
उल्लेखनीय है कि भारी हिमपात के चलते उदयपुर से म्याड़ नाला टिंगरेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 20 किलोमीटर के करीब दूरी तक सड़क मार्ग अवरुद्ध है। इस स्थिति में हैलीकॉप्टर के माध्यम से ही महिला को कुल्लू अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता था। उधर, विधायक रवि ठाकुर ने महिला को एयर लिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल-स्पीति डाॅ. रोशन ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार पदमा देचिन को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता की जरूरत थी, जिसके बाद यह मामला जिला प्रशासन के ध्यान में लाया गया था। इसके बाद उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने तुरंत मामला प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के ध्यान में लाया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल